वर्कशॉप में एचआईवी पॉजिटिव मां के बच्चों की टेस्टिंग के बारे में दी जानकारी
आगरा। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में उत्तर प्रदेश स्टेट एड्स सोसाइटी, लखनऊ द्वारा स्थापित स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी द्वारा आज एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

वर्कशॉप में आगरा, मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी व हाथरस के जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संचालित 25 केंद्रों के सभी आईसीटीसी व पीपीटीसीटी, एचआईवी टेस्टिंग लैब पर कार्यरत लैब तकनीशियन ने प्रतिभाग किया।
वर्कशॉप का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर प्रशांत गुप्ता एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर गोयल द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा की मेडिकल कॉलेज के माध्यम से प्रशिक्षण देकर व प्रतिभागियों द्वारा उसे क्रियान्वयन कर समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने विभाग में किए जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना की। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी व प्रशस्ति पत्र दिए।
वर्कशॉप में प्रभारी अधिकारी डॉ. आरती अग्रवाल द्वारा सभी केंद्रों को एचआइवी पॉजिटिव मां के बच्चों की अर्ली इन्फेंट डायग्नोसिस टेस्टिंग व गाइडलाइन के बारे अवगत कराया गया। इसके अंतर्गत एडटेस्टिंग हेतु सेंपल कलेक्शन, सैंपल की एसओसीएच पोर्टल पर एंट्री आदि के बारे में बताया गया।
डॉ० नीतू चौहान, विभागाध्यक्ष ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन द्वारा एचआईवी लैब के नाको के टेस्टिंग स्ट्रेटेजीज के बारे में बताया गया । कार्यक्रम में एनआईबी लैब नोएडा, एम्स दिल्ली, एनएआरआई पुणे के बारे में भी बताया गया व उनके कार्य योगदान के बारे चर्चा की गई।
प्रधानाचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम में डॉ. रेनू अग्रवाल, डॉ. विकास कुमार, डॉ. प्रज्ञा शाक्य, डॉ. पारुल गर्ग, डॉ. प्रीति भारद्वाज , डॉ. गीतू सिंह ,सपना, अंकिता सोनी, बंटी सिंह चाहर, प्रकाश गौतम, देवेश, रविंद्र आदि का योगदान रहा।