बुजुर्ग का अपमान बताता है कि पुलिस के रवैये में सुधार नहीं हो रहा

आगरा। थाना लोहामंडी की आलमगंज पुलिस चौकी पर एक बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट और अपमानित किए जाने की घटना में पीड़ित को न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

Mar 4, 2025 - 11:34
 0
बुजुर्ग का अपमान बताता है कि पुलिस के रवैये में सुधार नहीं हो रहा

जाहिर है कि बुजुर्ग के कोर्ट जाने की नौबत तब आई होगी जब पुलिस अधिकारियों के स्तर से उनकी सुनवाई नहीं हुई। इस घटना से यह भी साबित होता है कि पुलिस के रवैये में तनिक भी सुधार नहीं है। 

आलमगंज चौकी के प्रभारी और एक सिपाही पर आरोप है कि उन्होंने बुजुर्ग को न सिर्फ पीटा, बल्कि उन्हें अपमानित भी किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) अचल प्रताप सिंह ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए लोहामंडी थाने के प्रभारी को दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

65 वर्षीय कालीचरन लोहामंडी के खातीपाड़ा के निवासी हैं। कालीचरन ने अदालत में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि वे सांस की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। 16 दिसंबर को आलमगंज चौकी के प्रभारी पतंजलि आर्य और सिपाही रविंद्र उनके घर में घुस आए। उन्होंने बिना किसी कारण के उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। पुलिसकर्मियों ने उन्हें कॉलर से घसीटते हुए घर से बाहर निकाला और मोहल्ले के लोगों के सामने उनका अपमान किया। इतना ही नहीं, उन्होंने कालीचरन को धमकी दी कि वे उनका मुंह काला करके पूरे इलाके में घुमाएंगे।

कोर्ट के आदेश पर भले ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया लेकिन अब इसमें यह देखना है कि तफ्तीश में पुलिस दूध का दूध और पानी का पानी करती है या नहीं। बात विभागीय होती है तो पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर पाती।