कंगना रनौत के मामले में कल फिर होगी कोर्ट में सुनवाई
आगरा। हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा की सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में आगरा के स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में आज 27 फरवरी को सुनवाई होगी।

राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना रनौत के विरुद्ध एक वाद स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए में 11 सितंबर 2024 को दायर किया था। वादी का आरोप है कि कंगना ने अपने बयानों से अन्नदाता किसानों, महात्मा गांधी और आजादी के आंदोलन के शहीदों का अपमान किया है।
उक्त मामले में कोर्ट द्वारा वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एवं गवाहों राजेंद्र गुप्ता धीरज एवं अजय सागर निमेष के बयानों की आख्या थाना न्यू आगरा से विगत तिथि पर मांगी गई थी। प्रभारी निरीक्षक न्यू आगरा राजवीर सिंह ने वादी एवं दोनों गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद विगत तिथि पर अपनी आख्या न्यायालय में पेश कर दी थी। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 27 फरवरी 2025 की तिथि नियत की थी।
इस मामले में वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्ग विजय सिंह भैया, रामदत्त दिवाकर, बीएस फौजदार, आर एस मौर्य, संतोष दीक्षित, नवीन वर्मा, ओपी वर्मा, राकेश नौहवार आदि अधिवक्ता पैरवी कर रहे हैं।