कौशल कल्याणी सेक्रेड मदर जूनियर स्कूल के स्टूडेंट ऑफ द ईयर

  आगरा। कमला नगर स्थित सेक्रेड मदर जूनियर स्कूल ने अपना 48वां स्थापना दिवस एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह खेलगांव स्पोर्ट्स क्लब, दयालबाग में हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में एडवोकेट श्रीमती नम्रता मिश्रा एवं श्रीमती शिप्रा बंसल उपस्थित रहीं।

Feb 16, 2025 - 12:26
 0
कौशल कल्याणी सेक्रेड मदर जूनियर स्कूल के स्टूडेंट ऑफ द ईयर
सेक्रेड मदर जूनियर स्कूल के खेलगांव में आयोजित किए गए 48वें स्थापना दिवस समारोह में रंगारंग प्रस्तुति देते बच्चे।

 -सेक्रेड मदर जूनियर स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना 48वां स्थापना दिवस

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं विद्यालय की संस्थापिका स्व. श्रीमती ई. एस. डेविड के चित्र पर माल्यार्पण और गणेश वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर नन्हें बच्चों द्वारा दी गई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस समारोह में सत्र 2024-25 के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं—एकल नृत्य, गायन, कविता, वेशभूषा, वाद-विवाद आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, स्व. श्रीमती ई. एस. डेविड ट्रस्ट द्वारा चयनित मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की गई। विद्यालय के कैबिनेट पदाधिकारियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

ये रहे विशेष पुरस्कार विजेता

पूर्ण उपस्थिति पुरस्कार – कनिष्क गौतम, नव्या बुधराज, दिव्यांशीस्टूडेंट ऑफ द ईयर – कौशल कल्याणी (कक्षा 8), सर्वश्रेष्ठ वक्ता – छवि दिवाकर एवं प्रिंस शर्मा, ऑलराउंडर अवार्ड – दिवाकर वर्मा (कक्षा 8)।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति सिंह एवं कुमारी अंशिका अग्रवाल ने किया। विद्यालय की निदेशक श्रीमती नम्रता पणिकर ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या श्रीमती कृतिका टहलियानी ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा अभिभावकों एवं शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में रूचि तिवारी, मधु चतुर्वेदी, भारती ग्रोवर, नीता गुप्ता, निशा जुनेजा, रुपाली, पूजा, माधुरी मिश्रा,  आदि का विशेष योगदान रहा।

SP_Singh AURGURU Editor