कुकथला पुलिस चौकी की छत भरभरा कर गिरी, चौकी इंचार्ज समेत चार घायल
किरावली। अछनेरा थाने के गांव कुकथला स्थित पुलिस चौकी की छत शनिवार को शाम भरभरा कर गिर पड़ी, जिसमें कार्यवाहक उपनिरीक्षक अनूप मिश्रा व तीन अन्य लोग घायल हो गए।

छत गिरने पर ग्रामीणों ने चौकी की तरफ दौड़ लगा दी और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार घटना के समय चौकी प्रभारी समेत तीन अन्य लोग थे, जिसमें एक लड़की भी थी जो अपने पिता के साथ शिकायत लेकर चौकी आई थी।
हादसे में चौकी प्रभारी अनूप मिश्रा गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें एम्बुलेंस की सहायता से रेनबो अस्पताल में भर्ती कार्य गया है। अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका उपचार कार्य गया है।
कुकथला चौकी भवन की छत लंबे समय से जर्जर अवस्था में थी लेकिन इसकी मरम्मत की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा आज हादसे के रूप में सामने आया।