लीडर्स आगरा ने पक्षियों के पेयजल के लिए मिट्टी के पात्र बांटे
आगरा। सामाजिक संस्था लीडर्स आगरा ने आगामी ग्रीष्म ऋतू में पक्षियों, गौरैया के लिए पेयजल मुहैया कराने हेतु अपने पदाधिकारियों और सदस्यों को पात्रों का वितरण किया।

राहुल जैन ने बताया कि इस बार ग्रीष्म ऋतु में ज्यादा गर्मी पड़ने की सम्भावना है। संस्था की ओर से बड़ी मात्रा में पेयजल पात्र, गायों के लिए पानी की टंकियां और गौरैया के घौंसले वे उपलब्ध कराएंगे।
मुख्य अतिथि भानु महाजन ने पक्षी सेवा का संकल्प को सराहा। लीडर्स आगरा के अध्यक्ष डॉ. पार्थसारथी शर्मा ने कहा कि लीडर्स आगरा पक्षी सेवा का व्यापक अभियान चलाएगी। महामंत्री सुनील जैन ने कहा कि संस्था इस कार्यक्रम को विशिष्ट लोगों के सहयोग से गति प्रदान करेगी। इस अवसर पर हरिकांत शर्मा, मनोज बघेल, राहुल जैन, पार्षद गौरव शर्मा, प्रवीणा राजावत, निरंजन सिंह कैम, सुधीर शर्मा, सुनील बग्गा, रोबिन जैन, टीएन सिंह चौहान, मधु जैन, सतीश शर्मा, मनीष अग्रवाल, स्वीटी चौहान आदि उपस्थित रहे।