एसएन में लाइनेक मशीन की शुरुआत, कैंसर रोगियों को मिलेगी राहत
आगरा। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय, आगरा के रेडिएशन ऑनकोलॉजी विभाग में लाइनेक मशीन का शुभारम्भ आज से हो गया। इसका शुभारम्भ केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा फीता काटकर किया गया।.प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, चतुर्थ चरण के अन्तर्गत निर्मित ब्लॉक में लाइनेक मशीन के शुभारम्भ के अवसर पर विधायक भगवान् सिंह कुशवाह, विधायक डॉ जी एस धर्मेश, एमएलसी विजय शिवहरे, महापौर हेमलता दिवाकर, एसएन मेडिकल कालेज के प्रचार्य प्रशांत गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह सुविधा कैंसर मरीजों को बहुत राहत देने वाली होगी। कैंसर रोगियों के लाइनेक ब्लॊक लेडी लॊयल अस्पताल की जगह पर बनकर तैयार हो चुका है। यह ब्लॊक भूमिगत बनाया गया है, जो कंक्रीट से तैयार किया गया है। भूमिगत इसलिए बनाया गया है ताकि रेडिएशन का असर मेडिकल कॊलेज के आसपास की बस्तियों में न हो सके।
कैंसर मरीजों की सिंकाई के लिए जो मशीन इस ब्लॊक में स्थापित की गई है, वह शरीर में सिर्फ उसी जगह पर सिंकाई करेगी, जहां कैंसर होगा। इससे शरीर पर हेल्दी सेल खराब नहीं होते और न ही शरीर पर दूसरे असर होते हैं जो कि पहले मशीनों से सिंकाई के दौरान हो जाया करते थे। कैंसर मरीजों के लिए पांच करोड़ रुपये कीमत का सीटी सिमुलेटर भी स्थापित किया गया है। इस मशीन से उस हिस्से की जांच की जाएगी जहां कैंसर होगा। इसके बाद लीनियर एक्सलेरेटर मशीन द्वारा टार्गेटेड हिस्से पर सिंकाई की जाएगी।
एसएन मेडिकल कॊलेज में यह मशीन स्थापित होना बड़ी उपलब्धि है क्योंकि ये मशीन अभी तक किंग जार्ज मेडिकल कॊलेज लखनऊ में ही इस्तेमाल की जा रही है। इस मशीन के लगने के बाद कैंसर की सिंकाई के लिए आगरा और आसपास के जिलों के लोगों को दिल्ली, लखनऊ, जयपुर और चंडीगढ़ की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।