लॉयंस क्लब विशाल की महफिल में हंसी के ठहाके, कई का सम्मान

आगरा। लॉयंस क्लब आफ आगरा विशाल द्वारा शिक्षक दिवस पर जहां शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली अपने सदस्यों को सम्मानित किया तो इसी मौके पर हुए हास्य कवि सम्मेलन में हास्य की फुहारों ने सभी की खूब हंसाया।

Sep 6, 2024 - 02:40
 0
लॉयंस क्लब विशाल की महफिल में हंसी के ठहाके, कई का सम्मान
ताज पूर्वी गेट रोड स्थित ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में लॉयंस क्लब विशाल द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करते सुरेश अलबेला।

गुरुवार को ताज पूर्वी गेट रोड स्थित ताज कन्वेंशन सेंटर पर यह आयोजन किया गया। 

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ अजय प्रकाश, डॉ अरविंद जैन और डॉ असीम अग्रवाल तथा शिक्षा क्षेत्र में सेवा कर रहे डॉ सुशील गुप्ता विभव ने दीप प्रज्वलित किया। 

अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि डॉ अजय प्रकाश हर वर्ष पित्ताशय के 100 निःशुल्क आपरेशन करते हैं। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ अरविंद जैन मधुमेह और डॉ असीम अग्रवाल नेत्र रोग की चिकित्सा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर निःशुल्क करते हैं। डॉ सुशील गुप्ता शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सेवाएं दे रहे हैं। इस योगदान के लिए क्लब सभी चिकित्सकों का सम्मान करता है।

 शिक्षक दिवस के अवसर पर क्लब शिक्षक सदस्य कविता अग्रवाल, आशा गोयल, अर्चना गुप्ता और डॉ विवेक गुप्ता एवं साहित्यकार डॉ कामना धवन, मीना अग्रवाल, गुरमीत कालरा को सम्मानित किया

गया।