मजदूर को भोले बाबा डेयरी का मालिक बनाकर करोड़ों की जमीन बेच दी, चार गिरफ्तार
आगरा। हाथरस के एक प्रॉपर्टी डीलर ने आगरा की भोले बाबा डेयरी के मालिक की जमीन को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिया। शिकायत पर हरीपर्वत थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

- भोले बाबा डेयरी के मालिक की फरह में करोड़ों रुपये की जमीन है
- हाथरस के गैंग ने मजदूर को बनाया था फर्जी हरिशंकर
पूछताछ में सामने आया है कि सचिन पूरा फर्जीवाड़ा कर रहा था। उसने मजदूरी करने वाले हरिशंकर को तीन से पांच करोड़ रुपये देने का लालच दिया था। सचिन ने ही मजदूर हरिशंकर को फर्जी तरीके से जमीन का मालिक बना दिया। इस फर्जीवाड़े के लिए लिए उसका आधार कार्ड, फर्जी दस्तावेज के माध्यम से आधार सेवा केंद्र के कर्मचारी आशीष की मदद से अपडेट करा दिया। इसके बाद पैन कार्ड बनवाकर जमीन का एग्रीमेंट सचिन के नाम तैयार कर दिया।
इस समूचे फर्जीवाड़े में हाथरस का शिक्षक ओमप्रकाश गिरोह की रुपयों से मदद कर रहा था। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर हरीपर्वत आलोक कुमार सिंह, एसआई योगेश कुमार, हरेंद्र कुमार, शत्रुघ्न सिंह आदि शामिल हैं। डीसीपी सिटी के द्वारा टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है।