धरनास्थल पर पहुंचीं ममता, जूनियर डाक्टरों से कहा, मुझे आपकी चिंता है, पद की नहीं

कोलकाता। आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ पहले रेप और बाद में उसकी हत्या को लेकर जूनियर डॉक्टर गुस्से में हैं। सभी जूनियर डॉक्टर बीते कई दिनों से कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज इमोशनल कार्ड खेला और सीधे धरनास्थल पर पहुंच गईं। उन्होंने हड़ताली डाक्टरों से कहा कि मुझे अपने पद की नहीं, आपकी चिंता है।

Sep 14, 2024 - 13:48
 0
धरनास्थल पर पहुंचीं ममता, जूनियर डाक्टरों से कहा, मुझे आपकी चिंता है, पद की नहीं

 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से मिलने पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आपके साथ है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मैं सीबीआई से अनुरोध करती हूं कि वो इस मामले में तीन महीने के अंदर न्याय करे। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मैं इसलिए आपसे मिलने आई हूं क्योंकि मुझे आपकी चिंता है। मुझे अपने पद की चिंता नहीं है। मैं आपका दर्द समझती हूं। छात्र जीवन में मैंने भी बहुत आंदोलन किए हैं। मैं समझती हूं कि आप किन मुश्किलों में काम करते हैं। छात्रों ने उन्हें घेर कर अपनी बातें कहीं।