प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में भीषण आग, पांच हजार से अधिक फाइलें खाक

प्रयागराज। रविवार सुबह प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। निदेशालय के कमरा नंबर 14 और 15 में रखी स्कूलों से संबंधित 5000 से अधिक महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं। गनीमत रही कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Apr 27, 2025 - 12:57
 0
प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में भीषण आग, पांच हजार से अधिक फाइलें खाक
प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में लगी आग बुझने के के बाद का दृश्य।

-जली हुई फाइलें एडेड स्कूलों के ट्रांसफर और लेन-देन से जुड़ी हुई थीं, साजिश के लिहाज से भी छानबीन

जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 8 बजे बंद पड़े कार्यालय में अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। रविवार का अवकाश होने के कारण ऑफिस बंद था। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फाइलों और कागजों की अधिकता के चलते आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया।

शिक्षा निदेशालय में जलने वाली फाइलें केवल एडेड स्कूलों से ही जुड़ी नहीं थीं, बल्कि प्रदेशभर के एडेड स्कूलों के ट्रांसफर और वित्तीय लेन-देन से संबंधित कई अहम दस्तावेज भी इसमें शामिल थे। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगालकर मामले की जांच कर रही है।

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि आग बुझाने के दौरान उन्हें कई बार बिजली के इलेक्ट्रिक शॊक भी लगे, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन मुश्किल हो गया था। पुलिस टीम फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम के पीछे किसी साजिश की आशंका को भी ध्यान में रखते हुए छानबीन कर रही है।

SP_Singh AURGURU Editor