मोहन नारायणी सेवा संस्था ने 51 निर्धन महिलाओं को दान किया राशन

आगरा। महिलाओं को लगातार सशक्त एवं आत्मनिर्भर करने के ध्येय को लेकर कार्य कर रही मोहन नारायणी सेवा संस्था ने 51 महिलाओं की मदद को हाथ बढ़ाए।

Feb 15, 2025 - 16:44
 0
मोहन नारायणी सेवा संस्था ने 51 निर्धन महिलाओं को दान किया राशन
कारगिल पैट्रोल पंप के निकट स्थित मोहन प्लाजा पर निर्धन महिलाओं को राशन वितरित करतीं मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता चौहान, जितेंद्र चौहान, हृदेश शर्मा, आरपी शर्मा, डीसी शर्मा, एसके शर्मा, वीके शर्मा आदि।  

− राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ बबिता चौहान बोलीं- आत्मनिर्भर नारी समाज का स्तंभ

शनिवार को कारगिल पैट्रोल पंप के पास स्थित मोहन प्लाजा पर राशन वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता चौहान एवं लॉयंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम संयोजक हृदेश शर्मा ने कहा कि संस्था जरूरतमंद महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाती रही है। इस बार भी 51 महिलाओं को एक माह का राशन एवं दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं वितरित की गयीं, ताकि उनके गृहस्थी संचालन में अड़चन न आए।

मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष डॉ. बबिता चौहान ने कहा कि सशक्त नारी समाज की आधारशिला होती हैं। समाज के आखिरी पायदान पर खड़ी हर महिला तक स्वावलंबन की रौशनी पहुंचाने का कार्य मोहन नारायणी सेवा संस्था कर रही है। क्योंकि हर नारी नारायणी है।

लॉयंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल डॉयरेक्टर जितेंद्र चौहान ने कहा कि संस्था से मिले सहयोग के बाद महिलाएं स्वरोजगार की राह पर बेफिक्र होकर आगे बढ़ें, ताकि अगले माह वे स्वयं के धनार्जन से आवश्यकताएं पूर्ण कर सकें।

कार्यक्रम का समापन प्रसादी वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर आरपी शर्मा, डीसी शर्मा, एसके शर्मा, वीके शर्मा, विष्णु कुमार, एमके शर्मा, हरीशंकर शर्मा, प्रेमचंद्र, कैलाश चंद्र, राकेश, संतोष, गिरीश, कौशल, अमित, मृदुल, हर्षित, दीपक, रजत, देवांश, अंकुर, शिवम, संजय, शुभम आदि भी मौजूद रहे।

SP_Singh AURGURU Editor