बलात्कार पीड़िता के घर पहुंचे सांसद अवधेश प्रसाद को गांव वालों ने लौटाया

फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद को अपने ही संसदीय क्षेत्र के एक गांव में उस समय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा जब वे एक बलात्कार पीड़िता से मिलने के लिए पहुंचे थे।

Sep 10, 2024 - 12:43
 0
बलात्कार पीड़िता के घर पहुंचे सांसद अवधेश प्रसाद को गांव वालों ने लौटाया

अयोध्या। फैजाबाद के सपा सांसद अवधेश प्रसाद को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव में बलात्कार पीड़ित एक दलित लड़की के घर देर रात पहुंचे अवधेश प्रसाद को गांव वालों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। माहौल अपने खिलाफ देख अवधेश प्रसाद गांव से तुरंत वापस लौट लिए।

खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित लड़की के साथ बलात्कार का मामला इन दिनों बहुत गर्माया हुआ है। बलात्कार का आरोप शाहबाज नाम के एक युवक पर लगा है। बताते हैं कि सांसद अवधेश प्रसाद पीड़ित लड़की के परिवारीजनों से मिलने देर रात उस समय पहुंचे जब गांव वाले सो चुके थे। इतनी देर रात आने का लड़की के परिवारीजनों ने विरोध किया। इसकी जानकारी होने पर गांव के अन्य लोग भी एकत्रित हो गए और सांसद को घेरकर विरोध करने लगे। लोगों का आरोप है कि सपा सांसद इसलिए गांव पहुंचे थे कि समझौता कराकर मामले को रफा-दफा करा दिया जाए। 

उधर समाजवादी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि भाजपा के लोगों ने पीड़ित परिवार को एक प्रकार से बंधक बना रखा है। उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा। सांसद अवधेश प्रसाद तो पीड़ित परिवार से सहानुभूति जताने गए थे, लेकिन भाजपा के लोगों ने हंगामा खड़ा करा दिया। 

SP_Singh AURGURU Editor