सांसद ने अमरपुरा के लोगों और सिंचाई विभाग में समझौता कराया, पुलिया चौडीकरण को 25 लाख दिए

  आगरा। फतेहपुरसीकरी लोकसभा के सांसद राजकुमार चाहर ने बिचपुरी ब्लॉक के गांव अमरपुरा में नाले का निरीक्षण कर इसकी पुलिया का चौड़ीकरण कराए जाने की घोषणा की। इसके निर्माण पर करीब 25 लाख रुपये की लागत आएगी। सांसद चाहर ने अमरपुरा के लोगों और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के बीच हुए झगड़े में भी समझौता करा दिया है।

Jan 28, 2025 - 19:39
Jan 28, 2025 - 19:42
 0
सांसद ने अमरपुरा के लोगों और सिंचाई विभाग में समझौता कराया, पुलिया चौडीकरण को 25 लाख दिए
अमरपुरा में ग्रामवासियों और सिंचाई विभाग के बीच विवाद के खात्मे के लिए पंचायत में बोलते सांसद राज कुमार चाहर। दूसरे चित्र में नाले की पुलिया को देखते सांसद चाहर।

 -सांसद चाहर ने अमरपुरा के ग्रामीणों ओर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के बीच समझौता की सहमति बनाई

बता दें कि बीते शुक्रवार को गांव अमरपुरा में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र सिंह फोगाट अपनी टीम के साथ नाले पर किए अतिक्रमण को तोड़ने गए थे। स्थानीय लोगो के विरोध करने पर सिंचाई विभाग की टीम ने थाने की पुलिस बुला ली थी। पुलिया तोड़े जाने के बाद पुलिस लौट गई। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों द्वारा पुलिस के जाते ही हमला करने का आरोप लगाया।

सहायक अभियंता पंकज अग्रवाल की कार ओर जेसीबी के शीशे तोड़ने का आरोप लगाकर गांव के अभिषेक राजपूत सहित 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को ग्रामीणों से मिलने एवं पुलिया के निरीक्षण करने सांसद राजकुमार चाहर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लेकर अमरपुरा पहुंचे।

सांसद चाहर ने कहा कि जो ये नाला है, ये क्षेत्र एडीए के अंतर्गत आता है। उनका प्रयास होगा कि एडीए ही इसका विकास कराए, जिससे यहां का डेवलपमेंट हो सके। साथ ही नाले की साफ सफाई व्यवस्थित हो सके।

सांसद चाहर ने अमरपुरा के नाले व पुलिया को चौड़ीकरण करने को 25 लाख रुपये सांसद निधि से देने की घोषणा की। साथ ही सांसद चाहर ने ग्रामीणों और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के बीच समझौता कराने की सहमति बनाई। सांसद के इस प्रयास से ग्रामीणजन सांसद निधि से नाले व पुलिया का निर्माण एवं मुकदमा में समझौता बनने की बात पर ग्रामीणजनो ने सांसद चाहर का आभार जताया।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, महामंत्री शिवकुमार प्रमुख, संजय चौहान, संतोष कटारा, संजय चौहान, संतोष सिकरवार, उमाशंकर माहौर, ठा..भंवर सिंह, सहदेव शर्मा, अधिशासी अभियंता करनपाल सिंह, सहायक अभियंता सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

SP_Singh AURGURU Editor