मुन्नू मर्डर मिस्ट्री: नशेबाज ने बालक के बाबा को वंश का नाश करने की धमकी दी थी
आगरा। थाना बरहन क्षेत्र में आंवलखेड़ा के नजदीकी गांव कनराऊ के साढ़े चार वर्षीय मयंक उर्फ मुन्नू की भला किसी से कोई क्या दुश्मनी हो सकती है जो इस मासूम की जान लेता। हां, गांव के ही एक नशेबाज ने कुछ दिन पहले ही मृत मुन्नू के बाबा को खुलेआम धमकी दी थी कि सूबेदार तुम्हारे वंश का नाश कर दूंगा। तो क्या मुन्नू इसी धमकी का शिकार बन गया?

सूबेदार सिंह मृत बालक मुन्नू के बाबा हैं। कुछ दिन पहले ही गांव के एक नशेबाज के साथ सूबेदार सिंह की कुछ कहासुनी हो गई थी। सूबेदार सिंह के पुत्र संजय सिंह और गोविंदा ने नशेबाज को डांट दिया था। इसी दौरान नशेबाज ने सूबेदार सिंह से कहा था, 'सूबेदार मैं तेरे वंश का नाश कर दूंगा।'
इस धमकी के बाद ही 14 सितंबर को सांय पांच बजे मुन्नू अचानक गायब हो गया। घर वालों ने बहुतेरा तलाशा लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी। सोमवार को दोपहर में गांव के नजदीक एक बंबे में मुन्नू का शव मिला तो पूरे गांव में कोहराम जैसी स्थिति पैदा हो गई।
मृत बालक के पिता ने पुलिस को वंश नाश करने की धमकी देने वाले के बारे में बता दिया है। पुलिस जांच जारी होने की बात कहकर अभी कुछ भी बताने से मना कर रही है।
गांव के इस नशेबाज पर इसलिए भी शक जताया जा रहा है क्योंकि वह बीते कल से गांव में नहीं देखा गया है। इस व्यक्ति के बारे में पुलिस को यह भी जानकारी दी गई है कि उसके अपने परिजनों के साथ ही समूचे गांव से संबंध खराब हैं। लोगों से आए दिन झगड़ा करता रहता है।