बेंच रेस्ट शूटिंग में एनसीसी का 'सटीक वार', आगरा के 50 कैडेट्स बने राष्ट्रीय निशानेबाज
आगरा। एनसीसी के युवाओं ने एक बार फिर साबित किया है कि अनुशासन और प्रशिक्षण के बल पर कोई भी नया मुकाम हासिल किया जा सकता है। आगरा में आयोजित ऑल इंडिया एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप में एनसीसी के 50 कैडेट्स ने सटीक निशाना साधते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। सोमवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में इन कैडेट्स को सम्मानित किया गया।

-रिम फायर एंड एयर राइफल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन, ब्रिगेडियर चारग बोले- अब कैडेट्स भी विश्वस्तरीय मुकाबले को तैयार
समारोह एनसीसी हेडक्वार्टर, प्रतापपुरा में रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और प्रीसी होल स्पोर्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर नरेंद्र चारग ने कहा, एनसीसी अब सिर्फ अनुशासन या ड्रिल की संस्था नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं की तैयारी का केंद्र बन रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से भारत के कैडेट्स अब विश्व के अन्य देशों के साथ कदमताल करने को तैयार हैं।
मेडल विजेताओं ने बढ़ाया गर्व
एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत विज और हिना विज ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में 1 यूपी और 2 यूपी बटालियन के कुल 50 कैडेट्स ने भाग लिया। इनमें से अनुष्का बघेल, मिष्ठी, संस्कार गर्ग, इफरा, आयुष कुशवाह, टीना, शुभांशी, रिधिमा पाठक और हर्षवर्धन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल जीते।
विशेष रूप से आयुष कुशवाहा ने 218 अंक और मिष्ठी ने 184 अंक प्राप्त कर सबका ध्यान खींचा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
पूर्वाभ्यास से निखरी प्रतिभा
प्रतियोगिता से पूर्व सभी कैडेट्स को बेंच रेस्ट शूटिंग का अभ्यास भी कराया गया, जिससे उन्हें तकनीक और संयम का व्यावहारिक ज्ञान मिला। यह प्रशिक्षण ही उनकी सफलता की बुनियाद बना।
वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद
इस मौके पर वन यूपी गर्ल्स बटालियन के कर्नल सुभीर कुमार, कर्नल एसबी मिश्रा, विंग कमांडर नेगी, टू यूपी बटालियन के कर्नल संजय यादव, लेफ्टिनेंट मेघना रॉबर्ट, सूबेदार बृजपाल सिंह राजावत, सूबेदार चंद्रभान, हवलदार सत्य राम सिंह, हवलदार नीरज यादव समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।