नेहरू को बताया आधुनिक भारत का निर्माता, बार एसोसिएशन ने पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
आगरा। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के तत्वावधान में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन दीवानी परिसर स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा के चैंबर पर हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रमाशंकर शर्मा ने पंडित नेहरू को आधुनिक भारत का निर्माता और युग दृष्टा बताया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में वर्षों की जेल यातनाएं झेलने के बाद जब 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ, तब पंडित नेहरू को प्रधानमंत्री बनाया गया।
श्री शर्मा ने कहा कि उस दौर में देश की हालत ऐसी थी कि सुई तक नहीं बनती थी, केवल 20 शहरों में बिजली थी और टेलीफोन सिर्फ राजा-महाराजाओं के पास थे। ऐसे समय में नेहरू ने औद्योगिक भारत की नींव रखी, जिससे देश को विकास की दिशा में नई गति मिली। उन्होंने भाखड़ा-नंगल जैसे बांध, कल-कारखाने, पुल और सड़कें बनवाकर आधारभूत ढांचे को मजबूत किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि आज सत्ता के कुछ लालची लोग नेहरू जैसे महान नेता पर कीचड़ उछालने से नहीं चूक रहे, जबकि उन्होंने 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया', 'ग्लिम्प्सेस ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री', 'लेटर्स फ्रॉम फादर टू हिज डॉटर', 'ऑटो बायोग्राफी' और 'सोवियत यूनियन' जैसी ऐतिहासिक पुस्तकें लिखीं, जो आज भी प्रासंगिक हैं। उनका पंचशील सिद्धांत वैश्विक शांति का आधार बना हुआ है।
गोष्ठी में वरिष्ठ अधिवक्ता रामदत्त दिवाकर, आरएस मौर्य, सत्यप्रकाश सक्सेना, प्रदीप चंसौलिया, सत्येंद्र केम, पवन शर्मा, सेवादल अध्यक्ष सचिन यादव, उमेश जोशी, एडवोकेट चंद्रभान निर्मल, सतीश शमी, सुरेश अमौरिया, मुकेश गढ़हॉक, नवीन वर्मा, ओपी वर्मा, नवीन गर्ग, अमित शर्मा, चंद्रभान मथुरिया, महेंद्र कर्दम, संदीप मल्होत्रा सहित अनेक अधिवक्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव राजेंद्र गुप्ता और धीरज एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया।