हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही की आशंका

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार की शाम से जमकर बारिश हुई। देर रात में शिमला के रामपुर इलाके में बादल फटने की भी सूचना मिली है। रामपुर के पास जगातखाना क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान की आशंका है। यहां कई गाड़ियां सैलाब में बह गई हैं। फिलहाल, मौके पर राहत और बचाव कार्य रात से ही जारी है। इससे जान माल के नुसकान की सूचना अभी नहीं मिली है।

May 25, 2025 - 11:21
 0
हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही की आशंका


अब तक मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम 6.00 बजे के करीब रामपुर के बगलत में जगातखाना इलाके में अचानक बादल फट गया। इससे भारी तबाही मची। लोगों का कहना है कि बादल फटने से ऊपर से भारी मात्रा में मलबा नीचे आया है, जिसमें सड़क पर खड़ी गाड़ियां तबाह हो गईं। शुरुआती आकलन में 10 गाड़ियों के बहने की बात कही गई थी। हालांकि, अभी सही संख्या की जानकारी नहीं है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार 24 मई की शाम 6.00 बजे से ही शिमला में बादल गरजने, बिजली कड़कने के साथ मूसलाधार बारिश हो रही थी। इसके बाद अचानक बादल फटा और सैलाब आ गया. बादल फटने से प्रभावित इलाकों में बाढ़ आ गई, जिससे ट्रैफिक बाधित हो रखा है।

शिमला में मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने 30 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है और ऐसे में अगले 6 दिन तक हिमाचल प्रदेश में आंधी तूफान और बारिश के आसार जताए गए हैं।

मौसम विभाग ने 25 और 26 मई को सिरमौर, सोलन, शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों में बारिश और आंधी की चेतावनी दी है, जबकि 27-28 मई को पूरे राज्य में तेज हवाएं और बिजली गिरने का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

मैदानी इलाके में तापमान बढ़ते ही पहाड़ों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। ज्यादातर पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हैं। जून के लिए अभी से होटल में एडवांस बुकिंग चल रही है और वो भी ज्यादातर फुल हैं। ऐसे में अगर मौसम खराब होता है, तो लोगों को खुद सावधानी बरतनी पड़ेगी।