डीटीसी की बस में आग, 50 यात्रियों को बचाया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में आज सुबह डीटीसी की एक बस में आग लग गई। बस में उस समय 50 यात्री सवार थे। लेकिन समय रहते ही बस से सभी यात्रियों को सकुशल उतार लिया गया। बस पूरी तरह से जल कर राख हो गई। बस के ड्राइवर और फायर ब्रिगेड के त्वरित कदमों से यात्रियों की जान बच गई।

Aug 29, 2024 - 13:36
 0
डीटीसी की बस में आग, 50 यात्रियों को बचाया


बस में आग लगने की यह घटना सीमापुरी के निकट जगतपुरी में हुई। समझा जाता है कि बस के एयरकंडीशनर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। वैसे मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद यहां ट्रैफिक पूरी तरह से रुक गया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने तेजी से कदम उठाते हुए सभी यात्रियों को तत्काल बस से बाहर निकाला।