बरेली में एक करोड़ की स्मैक बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार, मणिपुर से लाते थे

बरेली। उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बरेली पुलिस और एसओजी टीम ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कुम्हरा के पास सड़क किनारे घेराबंदी कर पुलिस ने 996 ग्राम स्मैक, चार एंड्रॉइड मोबाइल फोन और एक कार बरामद की। पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से जब्त स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

May 27, 2025 - 19:28
 0
बरेली में एक करोड़ की स्मैक बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार, मणिपुर से लाते थे
बरेली की इज्जतनगर पुलिस द्वारा स्मैक के साथ गिरफ्तार किये गये चार तस्कर।  

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में शामिल हैं-

-नसरुद्दीन निवासी ग्राम लभेड़ा, थाना हाफिजगंज।

-कलीम अहमद निवासी मोहल्ला बगसान, थाना कटरा, शाहजहांपुर।

-बच्चन निवासी मोहल्ला जिलेवार, थाना तिलहर, शाहजहांपुर।

-तस्लीम, मूल निवासी रामपुरा थाना भोजीपुरा, वर्तमान में मोहल्ला बगसान थाना कटरा।

गिरफ्तार तस्करों की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। मुख्य अभियुक्त नसरुद्दीन ने बताया कि वह पहले ट्रांसपोर्ट का काम करता था, लेकिन मणिपुर के कुछ लोगों के संपर्क में आने के बाद उसने अपने साथियों कलीम, बच्चन और तस्लीम के साथ मिलकर स्मैक की तस्करी शुरू की। ये तस्कर ट्रेन और बस से मणिपुर जाकर स्मैक खरीदते थे और ट्रक, कैंटर या अन्य वाहनों में छिपाकर माल यहां लेकर आते थे।

गिरफ्तारी के दिन भी सभी तस्कर शाहजहांपुर से स्मैक बेचने के उद्देश्य से बरेली आए थे, जहां पहले से अलर्ट पर मौजूद पुलिस टीम ने उन्हें कुम्हरा के पास दबोच लिया। चारों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा जा रहा है।

 

SP_Singh AURGURU Editor