आगरा के डौकी में एक सप्ताह में दूसरी मुठभेड़, पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश
आगरा। डौकी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर पुलिस के साथ बदमाश की दूसरी बार मुठभेड़ हुई है। माल बरामदगी के लिए नदौता बाईपास ले जाए जाने पर बदमाश ने पुलिस फायर किया। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

फतेहाबाद के एसीपी के अनुसार, बदमाश सूरज को कुंडौल से पकड़ा गया था। पुलिस उसे डौकी में कुछ सप्ताह पहले हुई चोरी के सामान की बरामदगी के लिए नदौता बाईपास के पास ले गई थी, जहां सूरज ने पहले से छिपाए गए तमंचे से पुलिस पर फायर झोंक दिया।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और फायरिंग में सूरज के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल सूरज मौके पर ही गिर पड़ा और पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा और दो कारतूस बरामद किए। घायल सूरज को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गिरफ्तार बदमाश सूरज के खिलाफ 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह मुठभेड़ डौकी थाना पुलिस और सर्विलांस टीम (पूर्वी) की संयुक्त कार्रवाई में अंजाम दी गई। बता दें कि इसी थाना क्षेत्र में यह एक हफ्ते में दूसरी बड़ी मुठभेड़ है।