अतिक्रमण पर हंगामा: महिला रेस्टोरेंट स्वामी का नगर निगम टीम से टकराव, विरोध के बाद लौटाया सामान
आगरा। शहर के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की ट्रांस यमुना कॉलोनी में आज नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान विवाद हो गया। टास्क फोर्स ने जब सड़क किनारे नाली पर रखे काउंटर हटाए, तो जैन रेस्टोरेंट की महिला संचालिका ने विरोध करते हुए जब्त किया गया सामान जबरन वापस ले लिया। देखते ही देखते अन्य दुकानदार भी इकट्ठा हो गए और खासा हंगामा शुरू हो गया।

मगर जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, दुकानदार एकजुट होकर विरोध पर उतर आए। महिला संचालिका का आरोप था कि शिकायतकर्ता क्षेत्र में दुकानदारों से सुविधा शुल्क की मांग करता है, और बात न मानने पर बार-बार शिकायत करता है।
स्थिति बिगड़ती देख निगम को पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूलकर काउंटर लौटाने पड़े। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई हो चुकी है। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, आगे इस तरह की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए अब स्थायी अतिक्रमण चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।