'स्पिरिट' में अब तृप्ति डिमरी निभाएंगी लीड रोल, दीपिका पादुकोण की जगह लेंगी

संदीप रेड्डी वांगा की बहुप्रतीक्षित फिल्म स्पिरिट में अब एक बड़ा बदलाव हुआ है। इस फिल्म में पहले दीपिका पादुकोण को मुख्य अभिनेत्री के तौर पर लिया गया था, लेकिन अब उनकी जगह अभिनेत्री तृप्ति डिमरी को साइन किया गया है। तृप्ति ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खबर की पुष्टि की है और फिल्म से जुड़ने को लेकर उत्साह जताया है।

May 24, 2025 - 21:07
 0
'स्पिरिट' में अब तृप्ति डिमरी निभाएंगी लीड रोल, दीपिका पादुकोण की जगह लेंगी

इस एक्शन ड्रामा फिल्म में सुपरस्टार प्रभास मुख्य भूमिका में हैं, और संदीप रेड्डी वांगा इसके निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। वांगा इससे पहले कबीर सिंह और एनिमल जैसी चर्चित फिल्में बना चुके हैं।

तृप्ति डिमरी की हालिया लोकप्रियता, खासकर एनिमल में उनके प्रदर्शन के बाद, तेजी से बढ़ी है और स्पिरिट उनके करियर के लिए एक नया मील का पत्थर साबित हो सकती है।

इकोनॊमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दीपिका ने फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने कार्य समय को प्रतिदिन 8 घंटे तक सीमित रखने की मांग की थी।  कुछ सूत्रों का कहना है कि दीपिका और फिल्म के निर्माताओं के बीच मानधन और कार्य शर्तों को लेकर मतभेद थे, जिससे उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा। एक वजह ये भी मानी जा रही है कि दीपिका दूसरी फिल्मों में व्यस्त हैं।

SP_Singh AURGURU Editor