अमिताभ के घर पहुंचीं ऐश्वर्या और आराध्या
मुंबई। फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या आज अमिताभ बच्चन के आवास जलसा में पहुंची हैं। कुछ समय से ऐसी खबरें चल रही हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक तलाक लेने वाले हैं। लेकिन ऐश्वर्या को आज जलसा में देख कर उनके फैंस को खुशी हो रही होगी।

आज जब आराध्या ने जलसा में प्रवेश किया तो वह स्कूल यूनिफॉर्म में थी। समझा जाता है कि स्कूल से सीधे वह जलसा ही पहुंच गई। हालांकि उन्होंने जलसा के सामने खड़े फोटोग्राफरों को पोज नहीं दिए। दरअसल ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की खबरें तब फैलीं, जब मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में दोनों अलग-अलग पहुंचे। इतना ही नहीं, पूरी शादी के दौरान एक दूसरे से कटे-कटे दिखे।
इस पर अभिषेक बच्चन ने पत्रकारों से कहा था कि मेरे पास आप सबको कहने के लिए कुछ नहीं है। आप सभी ने इस मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। मैं समझता हूं कि आपने ऐसा क्यों किया है। आपको कोई स्टोरी फाइल करनी होती है। ये ठीक है, हम सेलिब्रिटी हैं, हमें ये झेलना पड़ेगा।