पानी के लिए तरसते शहबाज ने ईरान से कहा-भारत से वार्ता को तैयार है पाकिस्तान
तेहरान। भारत के सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के बाद पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज पाकिस्तान बातचीत के लिए तैयार है। पाकिस्तान अब भारत के साथ सिंधु जल समझौते और कश्मीर मुद्दे पर बात करना चाहता है। हालांकि, भारत पहले ही साफ कर चुका है कि अब बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुद्दे पर ही होगी।

ईरान की यात्रा पर पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार (26 मई, 2025) को तेहरान में ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है। सिंधु जल समझौता रद्द होने और ऑपरेशन सिंदूर से गहरी चोट खाए पाकिस्तान की अक्ल अभी भी ठिकाने नहीं आई है। ईरान में भी शहबाज ने कश्मीर राग छेड़ दिया।
बीते हफ्ते राजस्थान में आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा था कि अगर वो आतंक का समर्थन करना जारी रखेंगे तो पाकिस्तान को एक-एक पैसे के लिए भीख मांगनी पड़ेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान को भारत के हक का एक भी बूंद पानी नहीं मिलेगा। उन्होंने बीकानेर में लोगों से कहा कि भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को बहुत महंगा पड़ेगा और यह भारत का दृढ़ संकल्प है। इसे कोई भी वैश्विक दबाव बदल नहीं सकता।
पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि भविष्य में जब भी पाकिस्तान के साथ बातचीत होगी तो सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को ही लेकर होगी, क्योंकि पाकिस्तान ने भारत का अभिन्न अंग होने के बावजूद कश्मीर पर अवैध कब्जा कर रखा है।