गाजियाबाद में हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के लिए पुलिस पर गोलियों की बारिश, कांस्टेबल शहीद

गाजियाबाद/नोएडा। दिल्ली-लखनऊ हाईवे से कुछ ही दूरी पर स्थित गाजियाबाद के नाहल गांव में रविवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच ऐसा टकराव हुआ, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल शहीद हो गया।

May 26, 2025 - 11:53
 0
गाजियाबाद में हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के लिए पुलिस पर गोलियों की बारिश, कांस्टेबल शहीद
गाजियाबाद के नाहल गांव में शहीद हुए कांस्टेबल सौरभ कुमार।

-नाहल गांव में आधी रात बाद हुआ दुस्साहसी हमला, समर्थकों ने घात लगाकर किया हमला और अपराधी कादिर को छुड़ा ले गये

 

हिस्ट्रीशीटर कादिर को पकड़ने गई थी नोएडा पुलिस

नोएडा के थाना फेज-3 क्षेत्र में एक लग्जरी गाड़ी से की गई चोरी के केस में हिस्ट्रीशीटर कादिर का नाम सामने आया था। इसी सिलसिले में रविवार आधी रात के बाद नोएडा पुलिस की टीम गाजियाबाद जिले के नाहल गांव पहुंची, जो हाईवे से लगभग 5 किलोमीटर दूर है।

सूत्रों के अनुसार, नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस को इस दबिश की पूर्व सूचना नहीं दी थी, जो आगे चलकर भारी पड़ गई। पुलिस को कादिर उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई। जैसे ही टीम उसे गाड़ी में लेकर लौट रही थी, तभी गांव से कुछ ही दूरी पर घात लगाए हमलावरों ने पहले पथराव किया और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

हमला इतना सुनियोजित था कि पुलिस संभल नहीं पाई

पुलिस टीम पर अचानक हुए इस हमले में गाड़ी को रोकना पड़ा। जवानों ने पोजीशन लेकर जवाबी फायरिंग की, लेकिन हमलावरों की संख्या अधिक थी और वे पूरी तैयारी से आए थे। इसी अफरा-तफरी में हमलावर पुलिस हिरासत से कादिर को छुड़ा ले गए और फरार हो गए।

सिपाही सौरभ कुमार की बलिदानी मृत्यु

इस मुठभेड़ में 30 वर्षीय सिपाही सौरभ कुमार के सिर में गोली लग गई। साथी पुलिसकर्मी उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सौरभ कुमार उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के रहने वाले थे और नोएडा में पत्नी आयुषी के साथ किराए पर रहते थे।

दर्दनाक पहलू यह रहा कि घटना से कुछ समय पहले ही कांस्टेबल सौरभ कुमार ने पत्नी को फोन किया था और कहा था- लौटकर खाना खाउंगा।, लेकिन इंतजार करती पत्नी आयुषी को पति के शहीद होने की खबर मिली।

यही है अपराधी कादिर, जिसे उसके साथी पुलिस पर हमला कर छुड़ा ले गये। 

नाहल गांव में आलीशान कोठी है हिस्ट्रीशीटर कादिर की

कादिर नाहल गांव का ही रहने वाला है। वह अपराध की दुनिया में पुराना नाम है। गांव में उसकी एक आलीशान कोठी है, जो उसकी आपराधिक कमाई का प्रतीक मानी जाती है। कादिर के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें लूट, चोरी, फिरौती, और अवैध हथियारों की सप्लाई तक शामिल हैं।

नोएडा पुलिस की प्रशासनिक चूक

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब नोएडा पुलिस गाजियाबाद की सीमा में दबिश देने जा रही थी, तो स्थानीय पुलिस को क्यों नहीं सूचित किया गया? यह सुरक्षा मानकों और रणनीतिक समन्वय की बड़ी चूक मानी जा रही है।

मौके पर पहुंचीं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, गांव में घेराबंदी

घटना की सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह खुद मौके पर पहुंचीं। इसके बाद गाजियाबाद और नोएडा के वरिष्ठ अधिकारी, एसटीएफ, एटीएस और फॉरेंसिक टीमें भी पहुंचीं। गांव की सीमाएं सील कर दी गई हैं। गांव के एक-एक घर की तलाशी ली जा रही है। अब तक कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

SP_Singh AURGURU Editor