स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति गंभीर हों अधिकारी, लापरवाही पर करें कठोर कार्रवाई
आगरा। स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग के लिए नगर निगम रोजाना नित नये कदम उठा रहा है, लेकिन निगम के ही अधिकारी व कर्मचारी इस पर पानी फेरने पर लगे हुए हैं।

समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने गुरुवार को नगरायुक्त को पत्र लिखकर ऐसे लापरवाह अधिकारियों को चिन्हित कर दो दिवस के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मेयर ने नगरायुक्त को पत्र लिखा है कि वैश्विक धरोहर ताजमहल के नजदीक ताजनहरी फेस-3 में संचालित कबाड़ व्यापार से आगरा नगर की छवि धूमिल हो रही है, इस कार्य पर नगर निगम के अधिकारियों की दृष्टि नहीं है, इससे स्पष्ट हो रहा है कि नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति कितना गंभीर है?
महापौर ने नगरायुक्त को निर्देशित किया है कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के प्रति उदासीनता बरतने वाले व पर्यवारण को दूषित करने वाले कारकों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध दो दिवस के भीतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।