विमानों को ड्रोन समझने से गांवों में फैली दहशत

खेरागढ़ क्षेत्र के ग्रामीण दो रात से परेशान थे। उन्हें लग रहा था कि बदमाश उनके गांव के आसमान मे ड्रोन उड़ाकर उनकी रैकी कर रहे हैं। ग्रामीण रातों को गश्त लगाने लगे। कल रात्रि पुलिस ने जांच कर उन्हें समझाया कि ड्रोन जैसे दिखने वाले दरअसल वायुसेना के विमान हैं जो नीची उड़ान की ट्रेनिंग कर रहे हैं। तब ग्रामीणों की आशंका दूर हुई।

Sep 30, 2024 - 13:55
 0
विमानों को ड्रोन समझने से गांवों में फैली दहशत