एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी यात्री बस, चार मरे, डेढ़ दर्जन घायल

आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में 27वें माइल स्टोन पर श्रद्धालुओं से भरी एक यात्री बस खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक घायल हो गये।

Mar 1, 2025 - 09:40
 0
एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी यात्री बस, चार मरे, डेढ़ दर्जन घायल
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद क्षेत्र में हुए हादसे में क्षतिग्रस्त बस। अन्य चित्रों में घायल श्रद्धालु।

दुर्घटनाग्रस्त हुई यात्री बस में सवार श्रद्धालु महाकुम्भ और अन्य तीर्थस्थलों की यात्रा से वापस लौट रहे थे। तड़के पांच बजे यह बस जब 27वें माइल स्टोन पर लोहिया उझावली कट के पास पहुंची तो एक्सप्रेसवे के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। समझा जा रहा है कि बस के ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ। 

टक्कर होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस और यूपीडा की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। घायलों को फतेहाबाद सीएचसी ले जाया गया, लेकिन वहां डॊक्टर उपलब्ध न होने के कारण घायलों को नजदीकी प्राइवेट अस्पतालों में ले जाना पड़ा। प्राइवेट अस्पतालों की एम्बुलेंस घायलों को लेने पहुंचीं।

हादसे में बस जिस तरह से क्षतिग्रस्त हुई है, उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बस में सवार लोगों को कितनी जोर से झटका लगा होगा। बस में जो यात्री आगे बैठे हुए थे, उनमें से चार की मौत हो गई। आगे के यात्री ही घायल हुए हैं। हालांकि टक्कर के दौरान लगे झटके से पीछे के यात्री भी चुटैल हुए क्योंकि उनके सिर आगे की सीटों से टकराए। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री नींद में थे।

घटनास्थल पर बड़ा ही ह्रृदय विदारक दृश्य था। अंदर फंसे लोग मदद के लिए पुकार रहे थे। खिड़कियों के शीशे तोड़कर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। अभी इतनी ही जानकारी मिल पाई है कि हादसे का शिकार हुई बस महाकुम्भ के बाद अयोध्या होते हुए बनारस पहुंची थी। काशी में दर्शन के बाद श्रद्धालुओं की यह बस जयपुर लौटते समय हादसे का शिकार हो गई। 

SP_Singh AURGURU Editor