सराफा कारोबारी से धोखाधड़ी, कार्रवाई न होने पर पिनाहट का बाजार बंद
आगरा। एक ज्वेलर्स के साथ हुई धोखाधड़ी में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न किए जाने पर आक्रोशित व्यापारियों ने आज विरोधस्वरूप बाजार बंद रखा। विरोध दर्ज कराने के लिए व्यापारी थाने पर पहुंच गए। बाजार बंद होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और कल तक मामले के समाधान का वायदा किया है।

-किराए पर ले जाए गए आभूषण नहीं लौटाए, विरोध दर्ज कराने थाने पहुंचे सभी कारोबारी
कस्बे के एक सराफा कारोबारी अनिल कुमार गुप्ता की दुकान पर नयावांस निवासी उमा शंकर और उनका पुत्र संजय 10-12 दिन पहले आए थे और परिवार में शादी की बात कहकर सोने की करधनी और सीतारामी किराए पर लेकर गए थे। पिता-पुत्र ने वायदा किया था कि शादी हो जाने के तत्काल बाद आभूषण लौटा देंगे।
अनिल कुमार गुप्ता का कहना है कि शादी हो जाने के बाद भी उमा शंकर और संजय ने उनके आभूषण नहीं लौटाए तो उन्होंने फोन पर सम्पर्क किया। इस पर पिता-पुत्र ने कहा कि उन्होंने आभूषणों को बेच दिया है। आठ महीने बाद जब पैसे आ जाएंगे तो उनके गहनों की कीमत के पैसे लौटा देंगे। अनिल गुप्ता का कहना है कि उन्होंने विगत 25 जनवरी को इसकी शिकायत थाना पिनाहट पुलिस से की।
पुलिस पिछले एक सप्ताह से एक-दो दिन की कहकर मामले को टाल रही थी। इसी के विरोधस्वरूप कस्बे के सभी व्यापारियों ने आज अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और सभी एकत्रित होकर पिनाहट थाने जा पहुंचे। अब पुलिस ने कल उमाशंकर और संजय को बुलाकर समाधन का वायदा किया है।