वादी कोर्ट में नहीं आ रहा, सीजेएम ने पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र  

आगरा। धोखाधड़ी, अवैध वसूली एवं अन्य आरोप में थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराने वाले वादी की अदालत में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए सीजेएम अचल प्रताप सिंह ने पुलिस आयुक्त को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया है।

Jan 29, 2025 - 21:34
 0
वादी कोर्ट में नहीं आ रहा, सीजेएम ने पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र   

-आरोपी दीपेश बोहरा के विरुद्ध अतुल छापड़िया नें दर्ज कराया था मुकदमा

 -इस मामले में सीजेएम ने थानाध्यक्ष न्यू आगरा को कई नोटिस किये थे प्रेषित

अतुल छापड़िया द्वारा वर्ष 2022 में आरोपी दीपेश बोहरा के विरुद्ध धोखाधड़ी, अवैध वसूली एवं अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कराये जाने पर 15 जून 2022 को एसटीएफ द्वारा आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया था। घर से 1 करोड़ 20 लाख के आभूषण, एक लाख बीस हजार की नगदी, आवश्यक दस्तावेज, होंडा इमेज कार और मोबाइल आदि अपने कब्जे में ले लिये थे, जबकि फर्द में मात्र 21 हजार की बरामदगी दर्शायी गई थी।

आरोपी के जेल में निरुद्ध रहने के दौरान वादी मुकदमा ने गलत बिल प्रस्तुत कर 1 करोड़ 20 लाख रुपये के माल में से 65 लाख रुपये का माल अदालत से रिलीज करा लिया था। आरोपी का कहना था कि वादी उक्त माल के एवज में आरोपी से पूर्व में ही रकम प्राप्त कर चुका था।

आरोपी द्वारा वादी को तलब करने हेतु प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर सीजेएम ने कई बार थानाध्यक्ष न्यू आगरा को आदेश दिये। अनुपालन नहीं होने पर सीजेएम ने 12 फरवरी को वादी की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस आयुक्त को पत्र भेजने के निर्देश दिये हैं।

SP_Singh AURGURU Editor