श्रीराम बारात को लेकर आगरा में बड़े स्तर का रूट डायवर्जन लागू हो गया है, इन रास्तों पर न जाएं, नो एंट्री भी नहीं खुलेंगी
आगरा। आगरा की ऐतिहासिक श्रीराम बारात को लेकर आगरा में प्रशासन और पुलिस ने बड़े स्तर पर तैयारी की है। भगवान श्रीराम अपने भाईयों के साथ रथ में सवार होकर माता सीता को विहाने जनकपुर महल पहुचेंगे। भगवान राम के स्वरूप को देखने बड़ी संख्या श्रद्धालु आएंगे। सैंकड़ों बैंड और भव्य झांकियां होंगी। लाखों श्रद्धालु श्रीराम बारात में शामिल होंगे। इसे देखते हुए आज दोपहर दो बजे से आगरा शहर में 28 और 29 सितंबर को बड़े स्तर का रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है।

नहीं खुलेगी नो एंट्री
28 सितंबर को यानि आज रात 11 बजे से आगरा महानगर में खुलने वाली नो एन्ट्री नहीं खुलेगी। नो एन्ट्री रात्रि में जारी रहेगी। उपरोक्त अवधि के लिये समस्त प्रकार नो एन्ट्री पास/ अनुमति पत्र निरस्त कर दिए गए हैं।
आन्तरिक डायवर्जन
1- उक्त व्यवस्था दिनांक 28.09.2024 को सांय काल 14.00 बजे से प्रारम्भ होकर दिनांक 29.09.2024 को कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी।
2- बिजलीघर चौराहे से कोई भी वाहन मदीना होटल तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे । ये सभी वाहन चक्की पाट छीपीटोला होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
3- सदर भट्टी एवं मीरा हुसैनी चौराहे से कोई भी वाहन मदीना होटल की ओर नहीं जा सकेंगे, ये सभी वाहन हींग की मण्डी मोती कटरा या सदर भट्टी ढाकरान कलैक्ट्रेट होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
4- हाथीघाट से दरेसी नं0-02 व 03 रावतपाड़ा की ओर कोई भी वाहन नहीं आने दिया जायेगा ।
5- आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन की चिम्मन पूड़ी चौराहे के पास बनी पार्किंग में वाहनों को पार्क किया जायेगा ।
6- बेलनगंज यमुना किनारा पेट्रोल पम्प से घटिया आजम खां चौराहा की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेंगे, इन सभी वाहनों को बेलनगंज चौराहा से डायवर्ट किया जायेगा ।
7- जीवनीमण्डी चौराहा से बेलनगंज चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को बेलनगंज चौराहा से डायवर्ट किया जायेगा ।
8- बेलनगंज चौराहा से कचहरी घाट व घटिया की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा ।
9- बेलनगंज चौराहा से घटिया आजम खाँ चौराहा तक का पूरा मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिये बन्द रहेगा |
10- फ्रीगंज वाले मार्ग को धूलियागंज चौराहा पर बैरीकेड लगाकर व्यवस्थित किया जायेगा ।
11- पाय चौकी वाले मार्ग को धूलियागंज चौकी पर बैरीकेड किया जायेगा ।
12- घटिया आजम खाँ चौराहा से कोई भी वाहन फुलट्टी की ओर नहीं जायेगा ।
13- फुलट्टी तिराहा, तिलक तिराहा, फव्वारा व कश्मीरी बाजार तिराहा पर बैरीकेड कर यातायात को रोका जायेगा ।
14- गुदड़ी मंसूर खां से बेलनगंज एवं घटिया की तरफ कोई वाहन नहीं जायेगा।
15- सेठ गली को हनुमान मंदिर तिराहे पर बैरीकेड किया जायेगा ।
16- श्रीराम बारात शोभायात्रा मार्ग पर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित
रहेगा ।
दिनांक 29.09.2024 को प्रातः शोभायात्रा के स्वरूपों के श्री मनःकामेश्वर मन्दिर से कोठी मीना बाजार स्थित जनकपुरी जाने के समय श्री मनः कामेश्वर मन्दिर सुभाष बाजार, सदर भट्टी, सुभाष पार्क, पचकुँइया होकर अग्रसेन भवन लोहामण्डी रोड तक के मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
बाहरी डायवर्जन
एन.एच.19 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन सामान्य रूप से यथावत चलता रहेगा।
एन.एच.19 पर चलने वाले भारी वाहन आगरा महानगर में प्रवेश नहीं करेंगे। महानगर आगरा के सभी एन्ट्री प्वाइंटों पर बैरियर लगाकर डायवर्जन किया जायेगा ।
ग्वालियर मार्ग से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे । 4. ग्वालियर मार्ग से मथुरा की ओर जाने वाले भारी वाहन ग्राम- बाद (ककुआ मोड़) से दक्षिणी बाईपास होकर रैपुरा जाट से एन. एच 19 होकर अपने गंतव्य को जायेंगे ।
भरतपुर/फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाली रोडवेज / टूरिस्ट बसें जिन्हें ईदगाह बस स्टैण्ड जाना है, वह पथौली नहर, मलपुरा नहर चौराहा से रोहता नहर चौराहा, मधूनगर चौराहा, क्लब चौराहा होते हुये ईदगाह बस स्टैण्ड की ओर जायेंगी । भरतपुर/फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाली रोडवेज/टूरिस्ट बसें जिन्हें बिजलीघर बस स्टैण्ड की ओर जाना है वे पथौली नहर, मलपुरा, रोहता नहर चौराहा, क्लब चौराहा, मालरोड़, करियप्पा चौराहा से बालूगंज पुलिस चौकी के सामने से होते हुये बिजलीघर बस स्टैण्ड की ओर जायेंगी ।
ग्वालियर की तरफ से आने वाली रोडवेज / टूरिस्ट बसें रोहता नहर पथौली बिचपुरी, रुनकता, एन. एच- 19 से मथुरा/आई.एस.बी.टी. बस स्टैण्ड जा सकेंगी। ईदगाह बस स्टैण्ड के लिए मधूनगर, क्लब चौराहा, सुल्तानपुरा होते हुए ईदगाह बस स्टैण्ड तथा बिजलीघर बस स्टैण्ड के लिये क्लब चौराहे से मॉल रोड, करियप्पा चौराहा से बिजलीघर आगरा फोर्ट बस स्टैण्ड जा सकेंगी।
शमशाबाद एवं फतेहाबाद की तरफ से रोडवेज/टूरिस्ट बसें मॉल रोड करियप्पा चौराहा, बालूगंज चौकी के सामने होते हुए बिजलीघर बस स्टैण्ड तथा मॉल रोड़ से सुल्तानपुरा होते हुए ईदगाह बस स्टैण्ड को जायेंगी एवं जिन बसों को कानपुर, हाथरस, अलीगढ़ या आई.एस.बी.टी. बस स्टैण्ड जाना है वह सभी बसें रमाडा होटल कट से इनर रिंग रोड़ से कुबेरपुर होते हुये अपने गंतव्य को जायेंगी या जिन बसों को भरतपुर / मथुरा जाना है।
वह बसें रोहता नहर चौराहा से मलपुरा नहर चौराहा से पथौली नहर चौराहा से बिचपुरी नहर चौराहा या दक्षिणी बाईपास होते हुये मथुरा की ओर आवागमन कर सकेंगी । समस्त यातायात निरीक्षक एवं थाना प्रभारी सिकन्दरा, न्यू आगरा, कमलानगर, हरीपर्वत, शाहगंज, जगदीशपुरा, लोहामण्डी, सदर, ताजगंज, एत्माद्दौला, ट्रांसयमुना, छत्ता, मण्टोला, कोतवाली, एम. एम. गेट, नाई की मण्डी, शमशाबाद, फतेहाबाद, डौकी, बमरौली कटारा, सैंया, इरादतनगर, मलपुरा, किरावली, अछनेरा, एत्मादपुर, खन्दौली अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले तिराहों / चौराहों/मार्गों पर जहाँ से वाहन आगरा शहर में प्रवेश कर सकते है, को प्रतिबन्धित करने हेतु समुचित पुलिस बल की डियूटी लगाकर पर्व को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।