कैंसर के खिलाफ जंग को “प्रयास” का योगदान, मोबाइल मेडिकल वेन की दान

− लॉयंस क्लब प्रयास और माया मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया मोबाइल मेडिकल वेन का शुभारंभ − ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर करेगी कैंसर के प्रति जागरुक, कैंसर रोग की जांच के साथ होगा विभिन्न रोग परीक्षण भी

Feb 4, 2025 - 20:36
 0
कैंसर के खिलाफ जंग को “प्रयास” का योगदान, मोबाइल मेडिकल वेन की दान
सिकंदरा रोड स्थित पुरुषाेत्तम दास सावित्री देवी कैंसर केयर एंड रिसर्च सेंटर पर लॉयंस क्लब प्रयास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मोबाइल मेडिकल वेन को भगवा झंडी दिखाकर रवाना करतीं मुख्य अतिथि एडीएम एफआर सुभांगी शुक्ला। जितेंद्र चौहान, अशु मित्तल, संजीव मित्तल, अजय भार्गव, मनीष बंसल, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ पारुल अग्रवाल आदि।


आगरा। कैंसर दिवस पर समाज में जागरुकता के साथ समाधान तलाशने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए लॉयंस क्लब आफ प्रयास ने माया मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से मोबाइल मेडिकल वेन का शुभारंभ किया। 

मंगलवार को सिकंदरा हाइवे स्थित पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी कैंसर केयर एंड रिसर्च सेंटर पर कैंसर दिवस विशेष कार्यक्रम लॉयंस क्लब आफ प्रयास द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि एडीएम एफआर सुभांगी शुक्ला, लॉयंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र चौहान, क्लब की अध्यक्ष अशु मित्तल, संस्थापक अध्यक्ष संजीव मित्तल, सचिव मनीष बंसल, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ पारुल अग्रवाल ने झंडी दिखाकर मोबाइल मेडिकल वेन काे भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। 

मुख्य अतिथि एडीएम एफआर सुभांगी शुक्ला ने कहा कि कैंसर रोग के प्रति जागरुकता लाने के लिए लॉयंस क्लब प्रयास का योगदान सराहनीय है। 

लॉयंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र चौहान ने घाेषणा की कि जल्द ही सर्वाइकल कैंसर से बचाव का टीक लगाने का अभियान चलाया जाएगा। जिसमें एक हजार बालिकाओं को निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। 

प्रयास की अध्यक्ष अशु मित्तल ने बताया कि मोबाइल मेडिकल वेन ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। आधुनिक सुविधाओं से संपन्न वेन कैंसर की रोकथाम के लिए कार्य करेगी, जिसके अंतर्गत कैंसर का शीघ्र पता लगाना, विशेष रूप से सतही कैंसर जैसे मौखिक कैंसर, त्वचा कैंसर, स्तन कैंसर, जिनके लक्षण प्रत्यक्ष दिखायी देते हैं और हाथाें द्वारा स्पर्श करके पकड़ में आ सकते हैं, उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही दंत परीक्षण और दांतों के रखरखाव पर जानकारी दी जाएगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में तंबाकू का सेवन करने वाले लोग सजग हो सकें। इसके अलावा नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद की जांच और निःशुल्क चश्मे वितरित किये जाएंगे। एनीमिया की रोकथाम, कीड़ों की दवा एवं आयरन की दवा का वितरण होगा। गर्भवती महिलाओं और किशाेरियों को स्वच्छता प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 

कार्यक्रम में एक पहल और चंद्रावती बालिका विद्यालय की बच्चियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। 

इस अवसर पर अजय भार्गव, शिप्रा बंसल, मयूरी मित्तल, विनय मित्तल, विनीत खेड़ा, आशु जैन, शालिनी मेहरा, रेखा बत्रा, सुनील अग्रवाल, नीरू अग्रवाल, डॉ हेमेंद्र, डॉ रचना आदि उपस्थित रहीं।