बटेश्वर मेला की तैयारियां शुरू, अधिकारियों ने लिया जायजा

बाह। तीर्थ धाम बटेश्वर में लगने वाले उत्तर भारत के प्राचीन पशु एवं जन मेला का तैयारी शुरू हो गई है। यह मेला जिला पंचायत द्वारा आयोजित किया जाता है।

Oct 10, 2024 - 20:13
 0
बटेश्वर मेला की तैयारियां शुरू, अधिकारियों ने लिया जायजा
बटेश्वर में लगने वाले पशु और जन मेले में सुरक्षा के लिए आज से जाया जा लेते एसीपी बाह गौरव सिंह।


पशु मेले के बाद विशाल जन मेला कार्तिक पूर्णिमा को लगता है जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों से भक्तगण भगवान भोले की नगरी बटेश्वर में यमुना में स्नान और दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। लाखों की भीड़ मेले में होती है। सैकड़ों दुकानदार अपनी दुकानों को सजाने के लिए यहां पहुंचते हैं। 

मेले की शुरुआत आगामी 29 अक्टूबर से हो जाएगी। यह मेला 20 नवंबर तक चलेगा।  बृहस्पतिवार को एसीपी बाह गौरव सिंह ने जेई अरुण शर्मा, रणवीर एवं अन्य अधीनस्थों के साथ मेले में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था पुलिस गश्त आदि की व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लिया। 

मेले में पीएसी और यमुना नदी किनारे गोताखोरों की व्यवस्थाओं के लिए निरीक्षण किया। वहीं पशु मेले में आए व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं ठहरने को लेकर कोई कमी ना रहे,  उसके लिए भी क्षेत्र का भ्रमण कर पुलिस चौकियां स्थापित करने के लिए जगह चिन्हित की।

SP_Singh AURGURU Editor