पीडब्ल्यूडी में ए और बी श्रेणी ठेकेदारों के पंजीकरण अब क्षेत्रीय मुख्य अभियंता करेंगे
लखनऊ। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान ने लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारों के पंजीकरण की नई व्यवस्था लागू की है। नई व्यवस्था के तहत ए और बी कैटेगरी के ठेकेदारों के पंजीकरण अब क्षेत्रीय मुख्य अभियंता किया करेंगे।

प्रमुख सचिव ने बताया कि नयी व्यवस्था के तहत श्रेणी 'ए' एवं श्रेणी 'बी' के ठेकेदारों का पंजीकरण प्रदेश के समस्त जनपदों हेतु मान्य होगा
लोक निर्माण विभाग लखनऊ द्वारा भविष्य में कोई पंजीकरण नहीं किया जायेगा। लोक निर्माण विभाग में तत्काल प्रभाव से यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। ठेकेदारों के पंजीकरण/वर्गीकरण नियमावली, 1982 यथासंशोधित के शेष प्राविधान यथावत रहेंगे।