किरावली कस्बे में हाईवे पर बैंक मित्र से चार लाख की लूट
आगरा। कस्बा किरावली में आगरा-जयपुर हाईवे पर बैंक मित्र को बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बट से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और 4 लाख रुपये की नकदी लूट ले गए।

-बाइक पर आए तीन बदमाशों ने तमंचे के बट से वार कर घायल किया और बैग ले उड़े
राज कुमार घटनास्थल पर ही घायलावस्था में पड़ा था। उसी समय उसके गांव का हम्वीर सिंह वहां पहुंचा। राज कुमार ने वाकया बताया तो हम्वीर ने अपने स्कूटर से बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके।
राज कुमार द्वारा थाना किरावली पर दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसके लूटे गए बैग में 3-4 लाख रुपये कैश, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैसे निकालने व डालने की मशीन, पैसे के लेन-देन के हिसाब का रजिस्टर और गाड़ी की आरसी आदि रखे हुए थे।
पीड़ित के सिर में 9 टांके लगे और माथे पर लगा एक टांका गंभीर हुआ। घटना के करीब 11 घंटे बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।