होली मिलन समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच सम्मानित किए सीनियर पेंशनर्स

आगरा। एसबीआई पेंशनर्स एसोशियेसन दिल्ली सर्किल की आगरा यूनिट का रंगारंग होली मिलन समारोह खण्डेलवाल भवन, पचकुइयां पर आयोजित किया गया। साथ ही 85 वर्ष से अधिक के तीन सीनियर्स को सम्मानित भी किया गया।

Mar 11, 2025 - 18:28
 0
होली मिलन समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच सम्मानित किए सीनियर पेंशनर्स
एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन होली मिलन समारोह में 85 वर्ष से अधिक उम्र के सम्मानित सीनियर्स।

एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन ने आयोजित किया समारोह 

एसबीआई पेंशनर एसोशियेशन के आगरा शाखा के अध्यक्ष एसएन गर्ग और सचिव अनिल वर्मा ने गणपति प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके होली मिलन समारोह का शुभारम्भ किया। इस मौके पर एसबीआई पेंशनर एसोशियेसन दिल्ली सर्किल के महासचिव रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2024 - 25 स्टेट बैंक के पेंशनर्स के लिए उपलब्धियों वाला वर्ष रहा है। 

एसबीआई पेंशनर एसोशियेसन दिल्ली सर्किल के अध्यक्ष मुरारी लाल खंडेलवाल ने कहा कि भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और स्टेट बैंक के चेयरमैन की सकारात्मक सोच के करण दशकों से लम्बित कई मसले बहुत ही अच्छी तरह से हल कर दिए गए हैं। 

स्टेट बैंक आगरा परिक्षेत्र के उप महाप्रबन्धक राजीव कुमार मिश्रा ने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए कहा कि सीनियर्स ने जो अच्छा कार्य और संस्कृति स्थापित की, उसी पर चलते हुए आज स्टेट बैंक भारत में सबसे अधिक लाभ कमाने वाली बैंकिंग संस्था बन गई है।

इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य पूनम वार्ष्णेय ने ब्रजभाषा में लोकगीतों का गायन किया, जिसे जोरदार तालियों के साथ सुना गया। इसके साथ ही अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गई। ब्रज के लोकगीतों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और फूलों की होली आयोजित की गईं। 

इस अवसर पर 85 वर्ष के अधिक आयु के सीनियर सिटीजन सुभाष चंद्र जैन, ओंकार नाथ बंसल और वीके अग्रवाल का सम्मान किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन नन्द नन्दन गर्ग ने और संचालन वीके तिवारी ने किया।

इस अवसर पर सुनील चुघ, भारत भूषण, केएस राजदोर, एसके कौशिक, सुधीर शर्मा, दीपक बंसल, आईएस रंगा, वीके यादव, राजेश शर्मा, रजनीश असीजा, तरुण नागपाल तथा फिरोजाबाद से अध्यक्ष एनके जैन, जेके जैन, सचिव, सत्य प्रकाश शर्मा तथा आगरा से एसोशियेशन के पूर्व अध्यक्ष वीके गुप्त, राजीव चंद्र सक्सेना, हरिप्रसाद, सतीव महिंद्रा, सुभाष चंद्र गुप्ता, बीके तिवारी, राकेश गर्ग, सरिता शर्मा, बीएस वरुण, सीएन कपूर, डीसी अग्रवाल, एचसी गोयल, केसी अग्रवाल, केके जैन, कैलाश चंद, ललित गुप्ता, एमसी जैन, मुकेश शर्मा, पीके गौतम, राजीव अग्रवाल, एसएस अग्रवाल, सुमन कुमार अग्रवाल, टीएन पाराशर, यूसी कैन, विमल कुमार गुप्ता, जीएल खंडेलवाल, मेघ सिंह, अशोक अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, बिशन कुमार जैन, वीएस वरुण आदि मौजूद रहे।