पति-पत्नी के शव फंदे से लटके मिलने से सनसनी, परिवार में मचा कोहराम
आगरा। डौकी क्षेत्र के गांव नरी कंकर में पति-पत्नी के शव फंदे पर लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दोनों की शादी एक साल पहले ही हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

दोनों के द्वारा आत्महत्या किए जाने को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा है।
बताया जाता है कि गांव के 21 वर्षीय लवकुश की शादी पिनाहट की रहने वाली राखी से एक साल पहले हुई थी। सोमवार की रात में दोनों ने साथ ही खाना खाया था और इसके बाद सोने के लिए अपने कमरे में चले गए थे। आज सुबह जब दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिजनों को शक हुआ और उन्होंने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई आवाज न आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया और कमरे के अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए।
कमरे के अंदर लवकुश और राखी पंखे से बंधे फंदे से लटके हुए थे। दोनों के शव देखकर घर में कोहराम मच गया। घर से रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस दोनों के द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों को जानने में जुटी हुई है। अभी तक कोई ठोस कारण नहीं मिल पाया है।