शमसाबाद में सरेराह गुंडई, कोचिंग संचालक डंडों से पीटा, चेन, घड़ी और ब्रेसलेट ले गए
आगरा। शमसाबाद कस्बे में गुरुवार को सरेराह सड़क पर गुंडई हुई। युवकों के एक समूह ने एक कोचिंग संचालक पर हमला बोल दिया। जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की गई। हमलावर कोचिंग संचालक की चेन, घड़ी और ब्रेसलेट लूट ले गए। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ के बीच हमलावर कोचिंग संचालक पर डंडों से प्रहार करते दिख रहे हैं।

सुशांत ने अपने ऊपर हमले की जानकारी 112 पर पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, हमलावर भाग चुके थे। सुशांत का कहना है कि वे हमलावरों को नहीं जानते, लेकिन उन्हें बताया गया है कि ये लोग कुतुकपुर गांव के रहने वाले हैं।
उधर सूत्रों ने विवाद के पीछे वाहन साइड में लगाते समय हुई कहासुनी बताई है।