श्रीखाटू श्याम मंदिर बना बरसाना, जमकर बरसती लाठियों संग छिड़े फाग के राग

आगरा। मेरा खोए गयौ बाजूबंद रसिया होरी में….आयो नंदगांव से होरी खेलन नटवर नंद किशोर..लट्ठ की मार, फाग के राग संग होली की मनुहार छायी श्याम बाबा के दरबार में।

Mar 10, 2025 - 11:16
 0
श्रीखाटू श्याम मंदिर बना बरसाना, जमकर बरसती लाठियों संग छिड़े फाग के राग
जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में आयोजित श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत लठामार की होली का आनंद लेते श्रद्धालु।

− आज होगी मेवा होली, खाटू नरेश का मंदिर बनेगा बरसाना धाम

जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत रविवार को लठामार होली खेली गयी। बरसाना की लठामार होली की तर्ज पर गोपी बनीं महिलाओं ने पुरुषों पर जमकर लट्ठ बरसाये। तो वहीं हाथों में ढाल लेकर तैयार खड़े नंदगांव के ग्वाल स्वयं को बचाते रहे। रंग-बिरंगे फूलों से श्रृंगारित खाटू नरेश के दर्शन करते हुए हजारों भक्तों ने बृज की प्रसिद्ध होली का आनंद आगरा के मंदिर परिसर में लिया। 

मोनू सिंघल, राजा पुरोहित, सोनू गर्ग और अनूप अग्रवाल के मधुर कंठ से भजनों की अविरल रसधारा प्रवाहित होती रही। सोमवार को रंगभरनी एकादशी के अवसर पर श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत मेवा की होली का आयोजन होगा और मंदिर के पट भक्तों के लिए सुबह 6 बजे से रात 12 तक खुले रहेंगे।

लठामार होली की सेवा आलोक गर्ग, श्रंगार सेवा विजय गुप्ता और पोशाक सेवा शुलभ पंडित की ओर से रही।

आयोजन की व्यवस्थाएं ट्रस्टी दिनेश चंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, आकाश गुप्ता, अनीश अग्रवाल, रविंद्र बंसल, कृष्णा पंडित एवं शलभ पंडित ने संभालीं।

SP_Singh AURGURU Editor