श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सवः श्रीखाटू श्याम मंदिर में हुई मेवा की होली
आगरा। जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में चल रहे दस दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को मेवा की होली खेली गई। काजू, बादाम, किशमिश, अंजीर की बौछार संग छाया हुआ था फाल्गुन के रसिया का खुमार। भक्तों का रेला श्याम बाबा की भक्ति का मेवा लूटने के लिए आतुर रहे। बाबा के अलौकिक श्रृंगार को श्रद्धालु अपलक निहारते रहे।

जगन्नाथ धाम के स्वरूप में सजे श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में बुधवार को इत्र की होली खेली जाएगी। भक्तों को इत्र की प्रसादी बांटी जाएगी और इसकी बौछार भी होगी।