श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सवः श्रीखाटू श्याम मंदिर में हुई मेवा की होली

आगरा। जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में चल रहे दस दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को मेवा की होली खेली गई। काजू, बादाम, किशमिश, अंजीर की बौछार संग छाया हुआ था फाल्गुन के रसिया का खुमार। भक्तों का रेला श्याम बाबा की भक्ति का मेवा लूटने के लिए आतुर रहे। बाबा के अलौकिक श्रृंगार को श्रद्धालु अपलक निहारते रहे।

Mar 11, 2025 - 20:50
 0
श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सवः श्रीखाटू श्याम मंदिर में हुई मेवा की होली
जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में आयोजित श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत मेवा की होली का आनंद लेते श्रद्धालु।

 − बुधवार को इत्र की होली करेगी सराबोर, होली पर गुलाल के गोटों को होगी बौछार 

महोत्सव में आनंद की सीमा उस वक्त पार हो गयी जब भक्तिमय भजनों के स्वर इसमें समाहित हुए। मेवा की होली की सेवा कान्हा मित्तल, श्रंगार और पोशाक सेवा आगरा नरेश भक्त मंडल की ओर से रही। बाबा की आरती संस्थापक ट्रस्टी विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, दिनेश चंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल आदि ने की। अनूप गोयल, सोनू गर्ग, राजा पुरोहित और मोनू सिंघल ने फाग के रसिया सहित होली के धमार को स्वर दिए। प्रसादी में भी भक्तों को मेवा के पैकेट बांटे गए।

जगन्नाथ धाम के स्वरूप में सजे श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में बुधवार को इत्र की होली खेली जाएगी। भक्तों को इत्र की प्रसादी बांटी जाएगी और इसकी बौछार भी होगी।

SP_Singh AURGURU Editor