अनुप्रिया पटेल के आवास पर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, महिला हुई बेहोश
लखनऊ। यूपी में 69 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों का रोष कम नहीं हुआ है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने आज यहां अनुप्रिया पटेल के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान एक महिला अभ्यर्थी बेहोश हो गई, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। ये सभी अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में देरी और अनियमितताओं को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

सभी अभ्यर्थी हाईकोर्ट के आदेश को लागू करने तथा नियुक्तियों में तेजी लाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि नियुक्ति प्रक्रिया में देरी से उनके भविष्य की संभावनाएं प्रभावित हो रही हैं। गौरतलब है कि इन अभ्यर्थियों ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का भी घेराव कर चुके हैं।
इन सभी अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें तत्काल नियुक्ति दी जाए। इसमें जो देरी हो रही है, वह अनावश्यक है। इससे इन हजारों अभ्यर्थियों की आजीविका और करियर प्रभावित हो रहा है। अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि पूरी नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए।