बच्चों के आपसी झगड़े में घर से निकली किशोरी 24 घंटे से लापता

आगरा। परिवार के बच्चों के बीच आपस में हुए झगड़े के बाद एक किशोरी इतनी नाराज हो गई कि घर से बाहर निकल गई। इस किशोरी को घर से निकले हुए 24 घंटे बीत गए हैं, लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटी है। अब इस बालिका के पिता ने पुलिस से आशंका जताई है कि उसकी बेटी का अपहरण हो गया है।

Aug 28, 2024 - 14:22
 0
बच्चों के आपसी झगड़े में घर से निकली किशोरी 24 घंटे से लापता

मामला थाना छत्ता की गोबर गली (पीपल मंडी) का है। बालिका के घर से बाहर निकलने पर पहले तो परिजन कुछ देर इंतजार करते रहे कि वापस लौट आएगी, लेकिन जब ज्यादा देर तक नहीं लौटी तो छत्ता पुलिस को सूचना दी गई। परिजन पिछले दिन से ही किशोरी की अपने स्तर से भी तलाश कर रहे हैं। 

किशोरी के पिता ने पुलिस से आशंका जताई है कि उनकी बेटी का अपहरण हुआ है। इसका शक पड़ोस में रहने वाले सोनू पर जताया है। पिता का कहना है कि पड़ोसी सोनू ने कुछ समय पहले धमकी दी थी कि वह उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेगा।