जैतपुर से अगवा किशोरी अहमदाबाद की मस्जिद में मिली, अमन खां गिरफ्तार
आगरा। बाह के जैतपुर कस्बे से विगत चार फरवरी को अगवा की गई 15 साल की किशोरी गुजरात में अहमदाबाद की एक मस्जिद से बरामद कर ली गई है। आगरा पुलिस ने उसे अगवा कर ले जाने वाले अमन खां को भी गिरफ्तार कर लिया है। आगरा पुलिस दोनों को आगरा लेकर आ रही है।

अपह्रत की गई किशोरी को उसी का पड़ोसी अमन खां बाबुद्दीन उर्फ छोटे खां ले गया था। इसे लेकर जैतपुर में भारी तनाव था। इसकी वजह थी कि किशोरी को दूसरे समुदाय का युवक ले गया था। इसके विरोध में विगत दिवस जैतपुर कस्बे के व्यापारियों ने बाजार भी बंद रखा था। जैतपुर थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ समय की मोहलत मांगकर बाजार खुलवाया था।
पुलिस इस किशोरी की बरामदगी को लेकर भारी दबाव में थी। केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, बाह की विधायक रानी पक्षालिका सिंह, भाजपा नेत्री कुंदनिका शर्मा, भाजपा नेता दीपक ढल समेत कई अन्य नेता इस मामले को लेकर लगातार पुलिस कमिश्नर से बात कर रहे थे। पुलिस ने इस किशोरी की तलाश कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर शुरू की। कैमरों में नजर आ गया कि किशोरी को उसी का पड़ोसी अमन खां अपने साथ लेकर गया है।
पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के लिए पंजाब में अमृतसर सहित गुजरात में कई जगह छापे मारे। अंततः पुलिस को अहमदाबाद जाकर कामयाबी मिली। यहां एक मस्जिद में किशोरी को लेकर ठहरे अमन खां को आगरा पुलिस ने दबोच लिया। किशोरी को भी बरामद कर लिया गया है।
कुछ महीने पहले ही हुई है आरोपी की शादी
किशोरी को अगवा कर ले जाने वाला अमन खां शादीशुदा है और उसकी शादी दो-तीन महीने पहले ही हुई है। 22 वर्षीय अमन खां और अपह्रत किशोरी के घर सौ मीटर की दूरी पर ही हैं। विगत चार फरवरी को स्कूल से लौटकर यह किशोरी यह कहते हुए घर से निकली थी कि बाजार जा रही है, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिवारीजनों ने पुलिस को सूचना दी और अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।
दस हजार रुपये और जेवरात भी ले गई थी किशोरी
अमन खां द्वारा बहला फुसलाकर ले जाई गई किशोरी अपने घर से दस हजार रुपये नकद और कुछ कीमती जेवरात भी साथ ले गई थी। इससे पता चलता है कि अमन खां ने भागने से पहले पूरी तैयारी की थी। इस किशोरी को अमन खां के साथ पास में ही रहने वाले दो लड़कों ने देखा था। इन्हीं लड़कों की सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले थे।