आगरा के एक होटल में 21 साल की युवती की लाश मिली है, एक युवक भी साथ था जो फरार है
आगरा। ताजगंज क्षेत्र में टीडीआई मॉल के निकट स्थित होटल स्टार आफ ताज के एक कमरे में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि उसके साथ का युवक फरार हो गया है। मौक़े पर पुलिस पहुँच गई है।

होटल के कमरे में एक युवक-युवती रुके हुए थे। होटल का स्टाफ़ किसी काम से वहाँ पहुँचा। दरवाजा खुला देख उसने अंदर देखा तो युवती मृत पड़ी थी। उसने आनन फ़ानन में प्रबंधन को सूचना दी। इसके बाद तो होटल में खलबली मच गई।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने युवती के शव को क़ब्ज़े में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। युवक फ़रार हो गया है। पुलिस होटल स्टाफ़ से जानकारी जुटा रही है।
बताया जा रहा है कि युवती की उम्र लगभग 21 साल थी और उसने अपने नाम से कमरा बुक कराया था। युवती होटल के कमरा नंबर 207 में ठहरी हुई थी। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। युवती के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।