जरार कस्बे में घर की छत पर चढ़ गया सांड, उतारने में दो घंटे लग गए
आगरा। थाना बाह क्षेत्र के कस्बा जरार में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक सांड मकान की छत पर चढ़ गया। बड़ी मशक्कत के बाद इस सांड को छत से नीचे उतारा जा सका।

ग्रामीणों ने सांड को छत से नीचे उतारने के लिए मोर्चा संभाला और उसे रस्सियों से बांधा। चारा दिखाते हुए सावधानीपूर्वक मकान की छत से नीचे उतारा गया। इस प्रक्रिया में लगभग दो घंटे लग गए।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ग्रामीणों को सांड को उतारने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। जिस समय सांड को छत से उतारा जा रहा था, मौके पर भारी जुट गई थी।