तालाब में ठिकाना बना चुके मगरमच्छ ने गांव के लोगों की नींद उड़ाई
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के गांव अनूप का पुरा गांव के तालाब में अपना ठिकाना बना चुके एक मगरमच्छ ने गांववासियों की नींद उड़ा दी है।

यह मगरमच्छ कई बार तालाब से निकलकर गांव में घुस चुका है। शुक्रवार को यह फिर से तालाब से निकलकर गांव की एक बस्ती की ओर बढ़ने लगा। किसी ने इस मगरमच्छ को बस्ती की ओर बढ़ते देख शोर मचा दिया। एकत्रित ग्रामीणों के घेरने पर मगरमच्छ तालाब में दोबारा से घुस गया।
गांववासियों ने इस मगरमच्छ के बारे में वन विभाग को भी सूचित किया है लेकिन वन विभाग की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। गांव वालों की चिंता यह है कि गांव के लोग तालाब के पास अकेले भी आते-जाते हैं। यही नहीं, पशुओं को भी तालाब में पानी पिलाने के लिए ले जाया जाता है। लोगों को हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं वे स्वयं अथवा उनका पशु मगरमच्छ का शिकार न बन जाएं।