एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत ने सभी को झकझोरा

मेरठ। मेरठ में एक ही परिवार के 10 लोगों की मकान के मलबे में दबकर मौत होने की सूचना ने ही सभी को झकझोर दिया।16 घंटे के रेस्क्यू के बाद शवों को निकाला गया।

Sep 15, 2024 - 10:36
 0
एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत ने सभी को झकझोरा

गौरतलब है कि शनिवार शाम को तीन मंजिला मकान अचानक गिर गया जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 6 बच्चे भी शामिल है। पांच लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी का था। मलबे में 15 लोग दबे थे। इमारत करीब 50 साल पुरानी थी।

मरने वालों में नफीसा, उसकी पुत्रवधु फरहाना, अलिसा के अलावा उसके बेटे साजिद, साजिद की बेटी सानिया के साथ नफीसा का बेटा साजिद और उसकी दो बेटी सिमरा, आलिया की मौत हो गई।