तीन दिन बाद परिजनों को मिला नौवीं का छात्र
आगरा। मोबाइल की लत ने बच्चों को दिमाग को भी पलटकर रख दिया है। छोटे बच्चे किसी भी कदम को उठाने से पहले तनिक भी विचार नहीं कर रहे। तीन सितंबर को थाना शाहगंज क्षेत्र एक कक्षा नौ का छात्र स्कूल से गायब हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की और उसकी तलाश शुरू की।

पुलिस और परिजनों ने रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक खोजा लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया। परिजनों की आंखों में आंसू थे। पुलिस ने और परिजन दोनों ने मिलकर उसकी तलाश की लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया। गुरुवार को क्षेत्र के कुछ लोगों को किशोर राजामंडी स्टेशन पर दिखाई दिया तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे लेकर घर आ गये। घर आने पर किशोर ने बताया कि वह घूमने के लिए चला गया था। वह लुधियाना तक पहुंच गया था लेकिन उसके बाद फिर लौट आया। खैर जो भी बेटे को सामने देखकर परिजन का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चे के पिता ने बताया कि बेटे ने बताया कि वह मोबाइल में देखकर ट्रेन में बैठकर जम्मू के लिए निकल गया था। उसके पास थोड़े पैसे थे। जब पैसे खर्च हो गए तो वह वापस आ गया। पिता का कहना है कि गनीमत यह रही कि बेटा गलत हाथों में जाने से बच गया। उन्होंने बेटे को दोबारा ऐसा न करने के लिए नसीहत दी है।