अग्रोहा धाम महल की भव्य सजावट ने मोहा मन
आगरा। कमला नगर कर्मयोगी फव्वारा चौक पर सजाए गए भव्य अग्रोहा धाम महल ने शुक्रवार को हजारों लोगों का ध्यान आकर्षित किया। लोग बड़ी संख्या में महल की भव्यता और सजावट को देखने पहुंचे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और अग्र सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पवन बंसल ने की। उन्होंने बताया कि महोत्सव के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि भविष्य में वे और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
इस कार्यक्रम में महासचिव संजय अग्रवाल, पार्षद कंचन बंसल, कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, प्रमेंद्र गर्ग, पवन अग्रवाल, सुमित गर्ग, दिनेश चंद बंसल, शुभम अग्रवाल, अंकित बंसल, राजू बंसल, और गिरीश चंद अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।